January 15, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

आश्चर्य: ट्यूबवेल से निकल रहा गर्मपानी, चकित हैं लोग

             

आश्चर्य: ट्यूबवेल से निकल रहा गर्मपानी, चकित हैं लोग

  बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के नगरा गांव में खेत में सिंचाई के लिए खनन कराने के बाद ट्यूबवेल से गर्म पानी निकल रहा है जिसे देखकर गांव के लोग आश्चर्यचकित हैं। कुदरत का चमत्कार मान रहे हैं हालांकि जमीन के भीतर सल्फर तत्व की मात्रा होना गर्म पानी निकलने का प्रमुख कारण हो सकता है।
        बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगरा में किसान कालधारी सिंह ने अपने खेत में सिंचाई के लिए बोर कराया लेकिन ट्यूबवेल से अचानक गर्म पानी निकलने लगा कौतूहल का विषय बन गया है. इसे देखने के लिए लोग उमड़ रहे हैं।
       किसान कालधारी सिंह ने बताया कि उन्होंने सिंचाई के लिए अपने खेत में 216 फीट बोर का खनन कराया था, उस दौरान भी गर्म पानी निकला। किसान ने जब ट्यूबवेल चालु किया तब से लेकर अबतक इसमें से उबलता हुआ गर्म पानी निकल रहा है गर्म पानी निकलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। पानी की समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत नगरा के किसान कालधारी सिंह ने करीब दो महीने पहले अपने खेत में बोर खनन कराया था लेकिन उन्हें मालूम नहीं था कि गर्म पानी निकलेगा. गर्म पानी निकलने से किसान चिंतित है गर्म पानी से वह अपने खेतों में सिंचाई नहीं कर सकते गर्म पानी को तालाब में पहुंचा रहे हैं जब पानी ठंडा हो रहा है तब अपने खेतों की सिंचाई कर रहे हैं।

error: Content is protected !!