गोरखपुर। नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर में जोहर की नमाज़ के बाद महफिल हुई। जिसमें मौलाना मो. असलम रज़वी व मौलाना मकसूद आलम मिस्बाही ने कहा कि आला हज़रत ने पूरी ज़िन्दगी अल्लाह व रसूल की इताअत व फरमाबरदारी में गुजारी। आला हज़रत पैग़ंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम पर जानो दिल से फ़िदा व क़ुर्बान थे। तकरीर के बाद कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। अंत में सलातो सलाम पढ़कर दुआ मांगी गई। अकीदतमंदों में लंगर बांटा गया।
महफिल में शाबान अहमद, अलाउद्दीन निज़ामी, मो. सैफ रज़ा निज़ामी, अशरफ़ निज़ामी, मो. शरीफ, मौलाना मकबूल, कारी मोहसिन, मनोव्वर अहमद आदि मौजूद रहे।



More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक