गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर में गोरखपीठाधीश्वर व यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने 15 जनवरी मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जै हो गोरखनाथ गीत का लोकार्पण किया।
ओ टी टी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ भजन अमित अंजन व ईश्वर आनंद ने गाया है, सोनचिरईया यु ट्यूब चौनल पर प्रकाशित यह भजन जिसका संगीत अंकित श्रीवास्तव जी वेब स्टूडियो ने दिया है इसका शूटिंग नेपाल के पाल्पा तानसेन में और गोरखपुर में की गई इस वीडियो में गोरखनाथ के खिचड़ी चढ़ाने की महत्ता को दर्शाया गया है विमल लोहिया,निखिल रंजन, सलमान,रविन्द्र के अभिनय ने इस वीडियो को उत्कृष्ट व बेहतर बनाया है ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी लोकप्रिय भी हो रहा है ।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन