लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शाहिद लारी को समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है।
यह मनोनयन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी के द्वारा किया गया है।
शाहिद लारी ने अपने मनोनयन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष एवं पार्टी के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से निर्वहन करेंगे और पार्टी नेतृत्व की मंशा के अनुरूप संगठन को मजबूत बनाएंगे और प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बना कर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करेंगे।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, राष्ट्रीय प्रवक्ता नाहिद लारी खान, पूर्व मंत्री ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी, पूर्व सांसद बालेश्वर यादव, पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह, एमएलसी रामअवध यादव, जिलाध्यक्ष डॉ मनोज यादव, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एन पी कुशवाहा, विजेंद्र पाल यादव, विजय कुशवाहा, विक्रमा यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष इलियास अंसारी, रणविजय सिंह मोहन, कलामुद्दीन, रहमत अली, कासिम अली, मुन्ना यादव, बलवंत सिंह, शुकरुल्लाह अंसारी, रईस अंसारी, विजय पांडेय, एजाज अहमद, चौधरी शम्स, विनय सिंह पटेल, परवेज़ आलम, प्रमोद सिंह यादव, बजरंगी यादव पहलवान, जय कृष्ण शुक्ल, अज़मत हुसैन, अबरार आलम (सोनू), मु० आजम, अमजद, तौहीद अली, अरस्तू, अशरफुल, शादाब अहमद, आशुतोष पटेल, सद्दाम, नावेद, इक़बाल, अरबाज, नौशाद अंसारी आदि ने शाहिद लारी को प्रदेश सचिव बनने पर बधाई दी है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक