December 17, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित

महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की जिला इकाई का एक आवश्यक मीटिंग जिला महिला चिकित्सालय महराजगंज के ऑडिटोरियम हॉल में संपन्न हुआ, मीटिंग की अध्यक्षता प्रदेश सचिव तबारक अली और गोरखपुर मंडल अध्यक्ष पंकज मणि त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि समाज में हो रहे मानवाधिकार हनन तथा सरकार द्वारा जारी करीब कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना और उन्हें न्याय दिलाना है संगठन की तरफ से या प्रतिज्ञा ली गई कि हर वर्ष जिले के प्रत्येक तहसील में संस्था के बैनर तले किसी गरीब कन्या का वैवाहिक खर्च बहन करने का निर्णय लिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के महराजगंज जिला अध्यक्ष मृत्युंजय मिश्रा ने की। कार्यक्रम के दौरान जहरुद्दीन सिद्दीकी , सगीर अहमद, अधिवक्ता जमशेद आलम , ताहिर अली ,पवन कुमार, श्रीराम त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!