जालना। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रयागराज राष्ट्रीय अधिवेशन में मराठवाडा महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष असलम कुरैशी ने कहा कि मराठवाडा संभाग के पत्रकारों की विभिन्न ज्वलंत समस्याएं उठाते हुए सरकार से पत्रकारों को सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग करूंगा। अधिवेशन में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन कर सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति तैयार होगी।
उन्होंने कहा कि 18 दिसंबर 2021 को प्रयागराज ( इलाहाबाद) उत्तर प्रदेश में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से पत्रकारों के राष्ट्रीय अधिवेशन, पत्रकार सम्मान समारोह एंव विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस अधिवेशन में देश के विभिन्न प्रदेशों के इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार गण शामिल होंगे। इस अधिवेशन में वरिष्ठ पत्रकारों के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान करने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा।
More Stories
Gorakhpur News – “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” कार्यक्रम के अन्तर्गत सेंट एंड्रयूज कॉलेज में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Maharajganj News – राष्ट्रीय खेल दिवस पर शिक्षकों और खिलाड़ियों का सम्मान
Kushinagar News – RPIC Convent School में पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन