December 30, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Khadda Breaking : करंट की चपेट में आने से छात्र की मौत, प्रेस लगाते समय हुआ हादसा

Khadda Breaking : करंट की चपेट में आने से छात्र की मौत, प्रेस लगाते समय हुआ हादसा

खड्डा थानाअन्तर्गत ग्राम सोहरौना निवासी 22 वर्षीय नितेश महाविद्यालय में बीए की पढाई करता है।

खड्डा-कुशीनगर। महाविद्यालय में बीए का 22 वर्षीय छात्र आज बुधवार की सुबह परीक्षा देने जाने के लिए बिजली के बोर्ड में प्रेस लगा कपडा प्रेस करने जा रहा था कि करंट की चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी, इकलौते पुत्र की मौत होनै से परिजनों में कोहराम मच गया है।

https://uponeindia.com/archives/4315

बताया जाता है कि खड्डा थानाअन्तर्गत ग्राम सोहरौना निवासी 22 वर्षीय नितेश महाविद्यालय में बीए की पढाई करता है। परिजनों के अनुसार आज वुधवार की सुबह वह परीक्षा देने जाना था और जाने से पहले वह अपने कपड़े को प्रेस करने के लिए बिजली के बोर्ड में प्रेस लगाया कि बोर्ड में तार कटा होने और नंगा पांव होने की वजह से वह करंट की चपेट में आकर झुलस गया, इस दौरान उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के लोग वहां पहुंचे और बिजली की सप्लाई काटने के बाद तत्काल सामुदायिक स्वास्थ ले गये, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Khadda Breaking : करंट की चपेट में आने से छात्र की मौत

पीड़ित परिवरा से मिले विधायक
इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक विवेकानंद पाण्डेय पिडित परिवार से मिले और उन्हे सांत्वना देते हुए सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

error: Content is protected !!