कोंच-उरई। उत्तर प्रदेश के चुनाव 2022 में संपन्न होने है जिसके लिए पार्टियों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है और अपनी अपनी पार्टियों को जिताने के लिए संपर्क अभियान में जुट गए। इसी कड़ी में दिन रविबार को समाजवादी पार्टी के माधौगढ़ विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी राजा केशवेंद्र सिंह किला रामपुरा ने नगर में व्यापक संपर्क अभियान करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया और समाजवादी पार्टी के बरिष्ठ कार्यकर्ताओं के घर घर जाकर उन्हें सम्मान देते हुए उन्हें मुख्य धारा में आने का आग्रह किया वहीं मीडिया से मुलाकात में राजा केशवेंद्र सिंह ने बताया कि मेरे यहाँ आने का उद्देश्य संगठन को मजबूती प्रदान करने का है जिसके लिए राष्ट्रीय नेतृत्व से मुझे कार्यकर्ताओं के बीच जाने का आदेश मिला है इसी आदेश के अनुपालन में संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ता संपर्क अभियान में लगा हुआ हूँ और एक समाजवादी पार्टी के सिपाही के रूप में काम कर रहा हूँ वहीं उन्होंने यह भी बताया कि कार्यकर्ताओं में मिशन 2022 को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और पार्टी को अच्छा समर्थन प्राप्त हो रहा है जिससे प्रतीत होता है कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने निश्चित है
इस दौरान सोनू यादव रामपुरा हाजी रहम इलाही कुरैशी नन्नू कुरैशी पवन तिवारी अरविंद दुबे सेठ कमरुद्दीन मंसूरी मुन्ना रजा कुरैशी महबूब अहमद सईद अहमद मंसूरी अनुराग गुप्ता राम मिलन कुशबाहा सभाषद महावीर यादब नईम कुरैशी नासिर अहमद सत्यप्रकाश निगम सहित सैकड़ों की सँख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला
Gorakhpur News : खुशखबरी- गोरखपुर में गोवा और मुंबई के तरह कर सकेंगे मौज मस्ती, रामगढ़ताल में उतरा Parasailing Boat, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Yogi Government Gives Big Gift – योगी सरकार ने होली से पहले राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा, जल्द जारी होगा आदेश