February 4, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

Happy Teacher’s Day 2021 : शिक्षक दिवस पर टीचर्स को ये स्पेशल SMS व फोटो मैसेज भेजकर करें विश

 Happy Teachers Day wishes, card, images, messages : हम जीवन में गुरु बगैर कुछ भी सीख नहीं सकते। टीचर्स डे ( Teacher’s Day ) का दिन वह अवसर होता है, जब हम अपने गुरुओं को उनके मार्गदर्शन और ज्ञान देने के लिए धन्यवाद देते हैं। ये दिन उनका सम्मान करने का दिन है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के मौके पर हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। आप अपने शिक्षकों को नीचे दिए गए मैसेज, कोट्स, शायरी और तस्वीरें भेजकर Happy Teacher’s Day कह सकते हैं –

 
 

शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते हैं,
वे खुद को जलाकर हम स्टूडेंट्स
की जिन्दगी रौशन कर देते हैं
Happy Teacher’s Day

वक्त भी सिखाता हैं और गुरू भी
पर अंतर सिर्फ इतना हैं,
गुरू सिखाकर इम्तेहान लेता हैं
और वक्त इम्तेहान लेकर सिखाता है।

Happy Teacher’s Day

शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे होते हैं
खुद जहां हैं वही पर रहते हैं
मगर दूसरों को उनकी मंजिल तक पहुंचा ही देते हैं।

Happy Teacher’s Day
 
 
error: Content is protected !!