November 21, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

आतंकियों से मुठभेड़ में जेसीओ सहित 5 जवान शहीद

  

         जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को आतंकवादियों के साथ जारी मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) और चार अन्य जवान शहीद हो गए।
      जानकारी के मुताबिक, चमरेर जंगल में सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी था। इसी दौरान एक जेसीओ और सेना के 4 जवान बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि विशेष सूचना के बाद, पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के कृष्णा घाटी सेक्टर के करीब के गांवों में घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया गया था। छिपे हुए आतंकवादियों ने आसपास के सैनिकों पर गोलियां चलाईं, जिसमें एक जेसीओ सहित पांच सैनिक शहीद हो गए। जानकारी के अनुसार, ये आतंकी एलओसी पार कर चमरेर के जंगल तक पहुंच गए थे। ये जंगल से बाहर न जा सकें, इसके लिए पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है। अभी भी एनकाउंटर जारी है और जंगल में तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
अनंतनाग और बांदीपोरा में दो आतंकी ढेर
       इससे पहले आज सुबह जम्मू कश्मीर के अनंतनाग और बांदीपोरा में आतंकियों के साथ सुरक्षाकर्मियों की मुठभेड़ हुई। इसमें दो आतंकी मारे गए। मरने वाले आतंकियों में से एक का नाम इम्तियाज अहमद डार था। ये कश्मीर में आम नागरिकों की हत्या में शुमार था।

error: Content is protected !!