January 19, 2026

UP One India

Leading Hindi News Website

West Bengal By Election : पश्चिम बंगाल उपचुनाव – शुरुआती रुझानों में तृणमूल चारों सीटों पर आगे

West Bengal By Election : पश्चिम बंगाल उपचुनाव - शुरुआती रुझानों में तृणमूल चारों सीटों पर आगे

         कोलकाता । (West Bengal By Election) तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में आगे चल रही है। शुरूआती रुझानों से यह जानकारी मिली। सुबह आठ बजे से शुरू हुई तीन दौर की मतगणना के बाद तृणमूल उम्मीदवार उदयन गुहा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के अशोक मंडल से 29,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं।
          पिछले विधानसभा चुनाव में गुहा, को भाजपा के निशित अधिकारी के खिलाफ खड़ा किया गया था। वह 57 मतों के अंतर से हार गए थे। हालांकि अधिकारी ने चुनाव जीता, उन्होंने सांसद के रूप में बने रहने का फैसला किया और इसलिए विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया।

error: Content is protected !!