मुस्लिम युवाओं ने पेश की हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल

शिव भक्तों को बांटे प्रसाद व धुले पैर

अमित अंजन शिव भक्तों के धुले पैर

बीजापार खास के मसऊद गाजिया अखाड़ा के युवकों द्वारा स्टाल लगाकर शिव भक्तों के लिए प्रसाद व पानी की व्यवस्था किया गया

मिस्कारी मुहल्ले के इस्लामिया अखाड़ा के युवकों द्वारा स्टाल लगा कर प्रसाद व पानी का वितरण किया जा रहा था

सिसवा के मुस्लिम युवाओं ने पेश की हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल