सिसवा बाजार-महराजगंज। प्रदेश में जनता ने कमल खिला दिया अब सिसवा मे भी जनता कमल खिलायेगी, जनता इस बार बदलाव चाहती है और शकुन्तला जासवाल को अध्यक्ष बनाने की तैयारी में है, अगर शकुन्तला जायसवाल अध्यक्ष बनती है तो जमीनों का खारिज दाखिला के साथ सभी प्रमाण पत्र फ्री दिया जाएगा, यह बातें भाजपा प्रत्याशी शकुन्तला जायसवाल के पति गिरजेश जायसवाल ने कहा।
गिरजेश जायसवाल ने कहा भाजपा सबका साथ, सबका सम्मान, सबका विकास के साथ काम कर रही है, जनता ने प्रदेश में कमल खिला दिया और सिसवा नगर पालिका में भी शकुन्तला जायसवाल को जिता कर कमल खिलायेगी, क्षेत्र की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार बदलाव कर शकुन्तला जायसवाल को अध्यक्ष बनाना है।
उन्होंने कहा कि अगर जनता भाजपा प्रत्याशी शकुन्तला जायसवाल को अध्यक्ष बनाती है तो जनता को बहुत सुविधाएं दी जाएंगी, जमीनों का खारिज दाखिला हो, भूमि भवन व स्वामित्व प्रमाण पत्र हो, परिवार रजिस्टर की नकल, मृत्यू प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र सभी निःशुल्क होगा, पेय जल निःशुल्क होगा, बकाया जल मुल्य मॉफ करने का कार्य होगा, प्रत्येक घर को निःशुल्क जल कनेक्शन दिया जाएगा,निःशुल्क एंबुलेंश की सुविधा होगी, शुद्ध पेयजल के लिए हर वार्डों में आरओ लगवाया जाएगा, जल निकासी की व्यवस्था, गुणवत्ता के साथ सड़कों का निर्माण, प्रथ प्रकाश के लिए एलईडी लाईटें, सोलर लाईटें, व हाईमास्क लगवाया जाएगा, जर्जर बिजली बोल व तारों को बदला जाएगा, सफाई व्यवस्था सही होगी, वृद्धा, विधवा, दिवयांग एवं गरीब परिवार की कन्याओं की शादी के लिए सरकार की योजनाओं के अन्तर्गत सहायता दिलाने की व्यवस्था, गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2.50 लाख रूपये अनुदान दिलाने, हाउस टैक्स को सुसंगत बनाया जाएगा, सुलभ सामुदायिक शौचालायों की व्यवस्था होगी और शौचालय की सुविधा निःशुल्क होगी, प्राचीन तालाबों, धार्मिक स्थल के निकटवर्ती सरोवरों, पोखरों, उप कुंओं के पुर्नरूद्धार, सौन्दर्यकरण के कार्य किये जायेंगे, इसी के साथ श्रेष्ठ निकाय कर्मियो को पुरस्कृत किया जायेगा।
गिरजेश जायसवाल ने कहा यह सभी बातें हमने अपने घोषणा पत्र में लिखा है और जनता के लिए हम अपने किये हर वादे पर खरे उतरेंगे, ऐसे में जनता भाजपा प्रत्याशी शकुन्तला देवी को अपना अध्यक्ष बना कर सिसवा मे भी कमल जरूर खिलायेगी।
More Stories
Gorakhpur Mahotsav 2023: Gorakhpur Mahotsav में बॉलीवुड व भोजपुरी नाइट में गायक और गायिका ने दी शानदार प्रस्तुति, झूमने लगे दर्शक, यहां देखें एक झलक
Gorakhpur Mahotsav 2023 : Gorakhpur Mahotsav का आगाज, रंगारंग कार्यक्रमों के बीच सजी सुरो की महफिल
UP Board 10th-12th Exam Time Table 2023 : यहां देखें 10वीं-12वीं परीक्षा का पूरा टाइम-टेबल, यूपी बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से 04 मार्च तक