March 29, 2023

UP One India

Leading Hindi News Website

जया किशोरी का आध्यात्मिक कार्यक्रम 14 मार्च को सिसवा में

          

जया किशोरी का आध्यात्मिक कार्यक्रम 14 मार्च को सिसवा में

सिसवा बाजार-महराजगंज।  सिसवा नगर के अवंतिका मैरेज हाउस में प्रख्यात मोटिवेशनल वक्ता जया किशोरी का आगमन कल 14 मार्च को हो रहा है । जया किशोरी का यह आयोजन आध्यात्मिक ज्ञान के साथ साथ जीवन मे सफलता के मंत्र पर केंद्रित होगा जोकि हर आयुवर्ग के लोगो के लिए लाभदायक होगा ।
       जया किशोरीजी कथा वाचक के रूप मे भारत मे ही नही बल्कि विश्व के कई देशों में अत्यन्त लोकप्रिय है कार्यक्रम आयोजक पहल संस्था के सचिव डॉ पंकज तिवारी ने बताया कि यह कार्यक्रम लगभग 3 घंटे का होगा जिसमे इनके उद्बोधन के अलावा प्रश्नोत्तरी का भी कार्य होगा । इसके अंतर्गत जया किशोरी से श्रोतागण अपने प्रश्नों को पूछ सकेंगे।

error: Content is protected !!