सिसवा बाजार-महाराजगंज। बिजली कर्मचारियों के आंदोलन के कारण लगातार 72 घंटे बाद सिसवा नगर व देहात क्षेत्र में विद्युत सप्लाई शुरू हुई, बिजली सप्लाई बंद होने से जहाँ आम जनता परेशान रही वही युवा नेताओ ने आज दोपहर 1 घंटे के लिए सांकेतिक धरना दिया।
बताते चलें विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर गुरुवार की शाम शहर व देहात क्षेत्र की बिजली सप्लाई बाधित कर दी गई, बिजली कटौती की वजह से आम जनता व व्यापारी वर्ग काफ़ी परेशान रहा तो वही छात्र अपनी पढ़ाई को लेकर परेशान थे, ऐसे में आज दोपहर लगभग 11:30 बजे सभासद प्रतिनिधि राजन विश्वकर्मा व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सद्दाम खान अपने समर्थकों के साथ 1 घंटे के लिए सांकेतिक धरने पर बैठे गये।
वही बिजली सप्लाई शुरू करने के लिए शाम लगभग 3 बजे तहसीलदार व नायब तहसीलदार निचलौल अमडीहा पावर हॉउस पहुँचे और बिजली कर्मचारी को लेकर 33 केवी सप्लाई में फाल्ट ढूढ़ने निकले, इस दौरान साथ में सद्दाम खान भी थे, ऐसे में यह साफ हो गया की देर शाम सिसवा में बिजली सप्लाई शुरू हो जाएगी, इधर अधिकारी फाल्ट ढूढ़ रहे थे तभी कर्मचारियों का आंदोलन भी खत्म हो गया।
आखिर 72 घंटे बाद आज रात लगभग 7 बजे बिजली सप्लाई चालू हो गयी।
More Stories
महराजगंज की बड़ी खबरः यहां पर 22 घंटे से नहीं मिली बिजली, मचा हाहाकार
मातम में बदली खुशियांः बहन की हल्दी में भाई की हुई अचानक मौत, बहन बोली आंखें खोलो बाबू! मैं जा रही हूं
Allahabad High Court Recruitment 2023 : इलाहाबाद उच्च न्यायालय में निकलीं हैं भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन