Bhojpuri Actress Airport Look Latest Photos – एक्ट्रेस अक्षरा सिंह जो मुख्य रूप से भोजपुरी फिल्मों में काम करती हैं. वे अपने सिंगिंग हुनर के जरिए कई अवॉर्ड्स हासिल कर चुकी हैं. वे भोजपुरी सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. वे गानों और अभिनय के अलावा अक्सर अपने सेक्सी लुक से भी फैंस का अटेंशन लेती हैं, हाल ही में अक्षरा सिंह ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं आप देख सकते है की वह एयरपोर्ट पर अपनी तस्वीर को क्लिक कराकर सोशल अकाउंट पर पोस्ट की हैं जिसमें वह एयरपोर्ट लुक में दिख रही हैं।
Bhojpuri Actress Airport Look Latest Photos – This actress took a picture at the airport, gave a cool pose, then said on this, ‘Hey brother, are you in your senses’
अक्षरा सिंह अक्सर सोशल अकाउंट पर उनके बारे में काफी कुछ अपडेट करती हैं. इन तस्वीरों के जरिए उन्होंने बताया कि वे अब दिल्ली की उड़ान पर हैं. साथ ही उन्होंने प्यार वाली फीलिंग्स की भी बात की है.
अभिनेत्री ने पिक्चर्स शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘इश्क भी हो और सुकून भी हो..अरे भाई होश में तो हो?’ आगे उन्होंने फैंस को बताया, फिर से उड़ चली दिलवालों की नगरी यानी दिल्ली. अभिनेत्री के कोट पर एक यूजर ने लिखा, ‘इश्क अगर दौलत हो तो सुकून बेशुमार है.’
कई लोग इन तस्वीरों को देख उनके एयरपोर्ट लुक की तारीफ कर रहे हैं और कूल बता रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी हैं जो उनके प्लेन से बाहर फोटो क्लिक कराने पर मजाक बना रहे हैं. फोटो देख एक फैन ने लिखा, ‘Indigo की इकॉनमी क्लास में ही ट्रैवल करना है तुम्हें..होशियारी क्यों कर रही हो..’ वहीं एक ने लिखा, इंडिगो में नौकरी लग गई क्या?
वैसे ज्यादातर लोग अक्षरा सिंह के इस कूल को पसंद कर रहे हैं. सन ग्लासेस, ब्लैक कार्गो और वाइट टीशर्ट में अभिनेत्री अपने टशन भरे अंदाज में दिख रही हैं. पिक्चर्स एक पॉजिटिव वाइव्स दे रही हैं.
More Stories
Weather Took A Turn | मौसम ने ली करवट: गर्मी के मौसम में मानसून जैसी स्थिति, 8 से 9 डिग्री गिरा पारा
मौत का तमाचा | Death Slap- कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, जानें क्या हैं पूरा मामला!
Video Viral On Social Media: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता भजन कार्यक्रम के दौरान अंधाधुंद नोटों की बारिश का वीडियों, स्टेज पर बिछ गई पैसों की चादर