Big Changes Are Going To Happen From The First Day Of The New Year नई दिल्ली। कुछ ही दिनों में नए साल की शुरुवात होने वाली इसके साथ ही बैंकिंग सिस्टम में भी कई बड़े बदलाव होने वाले हैं जिसका असर सीधा आम आदमी पर होगा। इसमें बैंक लॉकर से लेकर गाड़ी खरीदने संबंधित बदलाव शामिल हैं। नए साल के आगमन के बाद पहली तारीख से 5 बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, इनमें से एक है गाडिय़ों की कीमत बढऩा, मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर, टाटा मोटर्स, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, रेनॉल्ट, किआ इंडिया और एमजी मोटर 1 जनवरी 2023 से अपनी गाडिय़ों की कीमत बढ़ा देंगी।
Big Changes Are Going To Happen From The First Day Of The New Year: Big changes are going to happen from the first day of the new year, from Banking to GST, you will be directly affected
इसके साथ ही बैंक लॉकर का इस्तेमाल करने के लिए भी आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपने नए लॉकर समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके अलावा नए साल पर कुछ बैंक क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम भी बदलने वाले हैं। इसमें बैंक क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड्स पॉइंट और फी स्ट्रक्चर में बदलाव करेगा।
पहली जनवरी से होने वाले नियमों में बदलाव के बारे में भी आपको जागरूक जाने की जरूरत है इसमें 5 करोड़ से अधिक का सालाना टर्नओवर करने वाले कारोबारियों के लिए अब इ-इनवॉइस बनाना जरूरी होगा इसमें फोन संबंधित एक बदलाव भी शामिल है। 1 तारीख से हर फोन निर्माता और उसका आयात व निर्यात करने वाली कंपनी के लिए हर फोन के नंबर का रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा।
More Stories
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023: किसानों के लिए बड़ी अपडेट, सरकार इस दिन जारी कर सकती है 13वीं किस्त के पैसें!
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 13th Installment : किसानों के लिए बड़ी खबर! किसानों के पास हैं आखिरी मौका, जल्द कराये यह काम, नहीं तो अटक सकती हैं 13वीं किस्त के पैसे
Government Took This Big Decision Regarding Old Vehicles: पुरानी गाड़ियों को लेकर सरकार ने लिया यह बड़ा फैसला!, अगर आपके पास है 15 साल पुरानी गाड़ी तो यह खबर आपके लिए हैं, पढ़े खबर