ग्लैमर इंडस्ट्री सभी का ध्यान अपनी ओर खींचता है। चकाचौंध भरी इस दुनिया में काम करने वाले एक्टर्स की एक झलक पाने के लिए फैन्स बेताब रहते हैं लेकिन कई बार इन सितारों को यहां की दुनिया रास नहीं आती। अब टीवी इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर है। जानी-मानी अभिनेत्री नुपुर अलंकार ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है। 27 साल तक काम करने के बाद वह अभिनय की दुनिया को छोड़कर अब संन्यासी बन गई हैं। नुपुर ग्लैमर इंडस्ट्री को छोड़ अब तीर्थयात्राओं में व्यस्त हैं।
मुंबई छोड़ अब हिमायल के रास्ते की ओर जाने लगी अभिनेत्री नुपुर अलंकार
नुपुर ने मुंबई छोड़ दी है और अब वो हिमालय जाने के रास्ते की ओर हैं। वह बताती हैं, ‘यह वास्तव में एक बड़ा कदम है। हिमालय में रहने से मेरी आध्यात्मिक यात्रा में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।‘ नुपुर ने बताया कि उन्होंने अपनी यात्रा के खर्चे के लिए मुंबई में अपने फ्लैट को रेंट पर दे दिया है। वह एक्टिंग को बिल्कुल भी मिस नहीं करतीं। वह कहती हैं, ‘मेरी जिंदगी में ड्रामा की अब कोई जगह नहीं है‘। उन्होंने कहा, ‘दिसंबर 2020 में मेरी मां के निधन के बाद मुझे ये अहसास हुआ कि अब मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। मैं सभी उम्मीदों और ड्यूटीज से मुक्त हो गई हैं। असल में मेरे संन्यास में देरी हो गई क्योंकि मेरे बहनोई (कौशल अग्रवाल) अफगानिस्तान में फंस गए थे जब तालिबान ने देश पर कब्जा कर लिया था।‘

पति ने दी सहमति
नुपुर ने अभिनेता अलंकार श्रीवास्तव से साल 2002 में शादी की थी। वह पति के बारे में बताती हैं कि, ‘मुझे पूछने की जरूरत नहीं थी। वह जानता था कि मैं कहां जा रही हूं क्योंकि मैंने एक बार उससे संन्यास लेने की इच्छा के बारे में बात की थी। उसने मुझे फ्री कर दिया और उसके परिवार ने भी मेरे इस फैसले को स्वीकार कर लिया।
सिंटा का किया धन्यवाद
नुपुर सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन की कमेटी मेंबर रही हैं। इसी दौरान उनकी मुलाकात उनके आध्यात्मिक गुरु से हुई। सामाचार ऐजेन्सी से बात करते हुए नुपुर ने कहा, ‘मैंने फरवरी में संन्यास लिया था। मैं तीर्थयात्राओं में व्यस्त हूं और जरूरतमंदों की मदद करने में जुटी हूं। मेरा हमेशा से अध्यात्म की ओर झुकाव रहा है और अध्यात्म का पालन करती रही हूं। मैंने खुद को पूरी तरह से समर्पित कर दिया है।‘ नुपुर आगे कहती हैं, ‘सिंटा में जो समय बिताया उसके लिए धन्यवाद, जहां मैंने कमेटी मेंबर के रूप में काम किया और हेल्थ वर्कशॉप का आयोजन किया।‘
More Stories
2023 Upcoming Bollywood Movies: 2023 में बॉलीवुड की होगी इन एक्शन फिल्मों के साथ जोरदार शुरूआत!, साउथ के KGF और RRR जैसी फिल्मों को देगी टक्कर
Urfi Javed and Anjali Arora Video Viral: उर्फी जावेद व अंजली अरोड़ा को पहली बार वीडियो में साथ देख, यूजर बोले- ‘धरती का विनाश अब निश्चित है’
साड़ी पहन अवनीत कौर ने लगाया ग्लैमर का तड़का, तस्वीरें उड़ा देंगी आपके होश