मुंबई। दुनिया में एक ही चेहरे के सात लोग होते हैं यह तो कहावत आप जरूर सुने होंगे, कुछ लोगों की शक्ल इतनी मिलती जुलती है कि आप सामने देखकर यकीन ही नही कर सकते ही वह हमशक्ल है, ऐसे नजारे बॉलीवुड में भी है, यहां भी सितारों के हमशक्ल अक्सर नजर आ जाते हैं। इतना ही नहीं सितारों के हमशक्ल होने से सुर्खियां भी बटोर लेते हैं।
कई बार तो कुछ ऐसे हमशक्ल भी सामने आ जाते हैं जिन्हें देखकर ये समझ पाना मुश्किल हो जाता है कि कहीं वो ही तो असली स्टार नहीं। इतना ही नहीं हम शक्ल वाले तो स्टार की उठने बैठने, खाने-पीने, कपड़े पहनने और चाल-ढाल की भी बखूबी नकल उतारते हैं। इन दिनों ऐसे ही सलमान खान का हमशक्ल भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

सलमान खान के बहुत से हमशक्ल सोशल मीडिया पर आ चुके हैं, लेकिन एक शख्स बिल्कुल दबंग खान की तरह नजर आ रहा है। उसकी शक्ल इस कदर सलमान खान से मिल रही है कि कई लोग तो पहली बार में धोखा खा जा रहे हैं कि ये वाकई में सलमान खान हैं या उनका हमशक्ल, सलमान खान के हमशक्ल का नाम सुशांत खन्ना है
एक वीडियो में हमशक्ल सलमान खान के गाने, क्योंकि इतना प्यार तुमको करते हैं हम गाने पर अभिनय करता नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद से लोग हैरान हैं कि ये शख्स बढ़िया तरीके से सलमान की नकल कर रहा है। लोग इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इस वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं। कई यूजर्स ने कहा कि, वो गरीबों का सलमान खान लग रहा है।
More Stories
2023 Upcoming Bollywood Movies: 2023 में बॉलीवुड की होगी इन एक्शन फिल्मों के साथ जोरदार शुरूआत!, साउथ के KGF और RRR जैसी फिल्मों को देगी टक्कर
Urfi Javed and Anjali Arora Video Viral: उर्फी जावेद व अंजली अरोड़ा को पहली बार वीडियो में साथ देख, यूजर बोले- ‘धरती का विनाश अब निश्चित है’
साड़ी पहन अवनीत कौर ने लगाया ग्लैमर का तड़का, तस्वीरें उड़ा देंगी आपके होश