सिसवा बाजार- महराजगंज। सिसवा में आज एन्टी रोमियो टीम की सक्रियता से शोहदों के होश उड़ गए हैं, व अब दहशत में दिखाई दे रहे है।
महराजगंज के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देश में थाना कोठीभार क्षेत्र के एंटी रोमियो टीम इंचार्ज मधु सिंह, कांस्टेबल नीतू वर्मा व उनकी टीम ने श्रावण मास में लगे मेला बहुरहवा मन्दिर व स्टेट चौराहा, रेलवे स्टेशन सहित अन्य कई स्थानों पर जांच कर शोहदों को नसीहत देते हुए उन्हें घर भेज दिया गया ।

कांस्टेबल मधु सिंह ने बताया कि एन्टी रोमियो टीम पूर्ण रूप से सक्रिय कर दिया गया है यदि कोई लड़का किसी लड़की को छेड़ते हुए मिला या किसी महिला को छेड़ने की शिकायत मिली तो पुलिस उसके साथ कड़ाई से निपटने के लिए तैयार है।
More Stories
विद्युत विभाग से जुड़ी बड़ी खबरः यहां पर 72 घंटे बाद आई बिजली, क्षेत्र में खुशी की लहर
महराजगंज की बड़ी खबरः यहां पर 22 घंटे से नहीं मिली बिजली, मचा हाहाकार
मातम में बदली खुशियांः बहन की हल्दी में भाई की हुई अचानक मौत, बहन बोली आंखें खोलो बाबू! मैं जा रही हूं