नई दिल्ली । सरकार ने विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की 19,111 करोड़ रूपये की संपत्ति बरामद कर ली है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने ऊपरी सदन को लिखित जानकारी दी है कि तीनों उद्योगपतियों की 19,111 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई है। तीनों उद्योगपतियों ने भारतीय बैंकों को 22,585.83 करोड़ का चूना लगाया और फिर विदेश भाग गए। पंकज चौधरी ने सदन को बताया कि 15 मार्च 2022 तक (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत तीनों से मिलाकर 22,585.83 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। 19,111.20 करोड़ की संपत्ति में से 15,113.91 करोड़ रुपयों की संपत्ति पब्लिक बैंक को वापस दी जा चुकी है। उन्होंने ये भी बताया कि इनमें से 335.06 करोड़ रुपये की संपत्ति भारत सरकार को सौंपी गई है।
पंकज चौधरी ने कहा कि 15 मार्च 2022 तक कुल अमाउंट का 84.61प्रतिशत प्रतिशत रिकवर कर लिया गया है। वहीं बैंकों को हुए घाटे का 66.91 प्रतिशत उन्हें वापस लौटा दिया गया है। उन्होंने ये भी बताया कि 15 मार्च 2022 तक बैंकों के समूह जिसका नेतृत्व एसबीआई बैंक कर रहा है, उसे 7,975.27 करोड़ रुपये दे दिए गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने तीनों की संपत्ति को बेचकर 7,975.27 करोड़ रुपये बैंकों के समूह को लौटा दिए हैं। गौरतलब है कि तीनों उद्योगपतियों विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने बैंकों के समूह को चूना लगाकर सारा पैसा लेकर विदेश भाग गए थे। विजय माल्या लंदन में हैं जबकि मेहुल चौकसी और नीरव मोदी एंटीगुआ की नागरिकता लेकर वहीं बस गए हैं। भारत सरकार ने विदेशी अदालतों में भी इन आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए हैं।
More Stories
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023: किसानों के लिए बड़ी अपडेट, सरकार इस दिन जारी कर सकती है 13वीं किस्त के पैसें!
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 13th Installment : किसानों के लिए बड़ी खबर! किसानों के पास हैं आखिरी मौका, जल्द कराये यह काम, नहीं तो अटक सकती हैं 13वीं किस्त के पैसे
Government Took This Big Decision Regarding Old Vehicles: पुरानी गाड़ियों को लेकर सरकार ने लिया यह बड़ा फैसला!, अगर आपके पास है 15 साल पुरानी गाड़ी तो यह खबर आपके लिए हैं, पढ़े खबर