फर्रुखाबाद। आप ने फ़िल्मी कलाकारों की दीवानगी काफी बार लोगों में सर चढ़ कर बोलती देखी होंगी लेकिन किसी राजनेता या किसी मुख्यमंत्री की इतनी दीवानगी कि वह उसके जन्मदिवस पर विशेष तोहफा देने के लिए अपने शरीर पर टैटू गुदवा ले यह शायद बहुत कम ही देखा या सुना होगा।
यह दीवनगी यामीन सिद्दीकी की है, अलीगंज निवासी यामीन सिद्दीकी से जो जनपद फर्रुखाबाद और मैनपुरी के बॉर्डर पर स्थित तहसील अलीगंज का कस्बा सराय अगस्त निवासी है, कस्बे में फुटवियर का व्यापार करते है और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद उनकी कार्यशैली और उनकी जन योजनाओं से काफी प्रभावित हैं।

यामीन की दीवानगी योगी आदित्यनाथ के प्रति इतनी बढ़ती चली गई कि योगी के जन्म दिवस पर योगी को विशेष उपहार देने के लिए अभी पिछले दिनों अपने शरीर पर योगी आदित्यनाथ का टैटू गुदवा लिया, हालांकि यामीन की मुलाकात अभी तक योगी आदित्यनाथ से नहीं हुई है लेकिन भविष्य में यामीन योगी आदित्यनाथ से मिलकर उनका टैटू उनको दिखाना चाहते हैं।
अपने शरीर पर योगी आदित्यनाथ का टैटू खुदवाने के बाद जब यह बात उनके मुस्लिम दोस्तों को पता चली तो उन्होंने इसकी काफी आलोचना की लेकिन यामीन ने अपने दोस्तों की आलोचनाओं को दरकिनार कर दिया।
यामीन की मानें तो जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार उत्तर प्रदेश में बनी है तब से उनकी जो योजना है वह सभी गरीबों के लिए एक समान है, योजनाओं में योगी आदित्यनाथ ने कभी किसी में भेदभाव नहीं किया चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम हो योजनाओं का लाभ सभी को बराबर मिला है, वही 23 वर्ष के यामीन सिद्दीकी योगी आदित्यनाथ को अपना आदर्श मानते हैं!
More Stories
Gorakhpur Mahotsav 2023: Gorakhpur Mahotsav में बॉलीवुड व भोजपुरी नाइट में गायक और गायिका ने दी शानदार प्रस्तुति, झूमने लगे दर्शक, यहां देखें एक झलक
Gorakhpur Mahotsav 2023 : Gorakhpur Mahotsav का आगाज, रंगारंग कार्यक्रमों के बीच सजी सुरो की महफिल
UP Board 10th-12th Exam Time Table 2023 : यहां देखें 10वीं-12वीं परीक्षा का पूरा टाइम-टेबल, यूपी बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से 04 मार्च तक