जम्मू-कश्मीर। जम्मू से डोडा ज़िले के रास्ते से आ रही एक बस के उधमपुर के बट्टल बलियां इलाके में पलटने से 25 यात्री घायल हो गए। कुछ घायलों को उधमपुर के ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया और 6 घायलों को जम्मू के एक सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया है।
यह हादसा किस वजह से हुआ इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है, पुलिस टीम इस हादसे की जांच कर रही है, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि संभवतः ड्राइवर का नींद की वजह से बस पर नियंत्रण नहीं रहा होगा, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। हालांकि, दूसरे पहलुओं पर भी नजर रखी जा रही है। समाचार लिखें जाने तक घायल हुए यात्रियों को बेहतर इलाज देने का प्रयास किया जा रहा है।
More Stories
Weather Took A Turn | मौसम ने ली करवट: गर्मी के मौसम में मानसून जैसी स्थिति, 8 से 9 डिग्री गिरा पारा
मौत का तमाचा | Death Slap- कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, जानें क्या हैं पूरा मामला!
Video Viral On Social Media: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता भजन कार्यक्रम के दौरान अंधाधुंद नोटों की बारिश का वीडियों, स्टेज पर बिछ गई पैसों की चादर