देहरादून। धर्मपुर विधायक विनोद चमोली अपने परिवार के साथ निजी दौरे पर मसूरी पहुंचे। जहां पर उन्होंने माल रोड का आनंद लिया और अपने प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाई। विधायक चमोली ने बताया कि वे परिवार के साथ सुरकंडा देवी के दर्शन करने गए थे, क्योंकि चुनाव के बाद माता के दर्शन नहीं कर पाये थे।

कहा कि सुरंकडा से आने के बाद मसूरी की रौनक देखने का मन किया तो उसके बाद उन्होंने मसूरी माल रोड का रुख किया और यहां आकर यहां के खुशगवार मौसम का आनंद लिया। प्रदेश में भाजपा की सरकार पुना बनने पर कहा कि भाजपा सरकार ने सारे मिथक तोड़कर प्रदेश में फिर से सरकार बनाई है और सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है।
More Stories
खुशखबरी! स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही शुरू होगी भर्तिया, ANM, स्टॉफ नर्स और CHO के इतनें पदों पर होगी भर्ती
PM मोदी ने श्री केदारनाथ धाम में रुद्राभिषेक कर सबकी सुख एवं समृद्धि की कामना के साथ श्रद्धालुओं को दी बड़ी सौगात
अंकिता हत्याकांड: रिजॉर्ट में आती थीं लड़कियां, शराब के अलावा कई तरह के नशे का रहता था स्टॉक