Sanjay completed 41 years in the industry, the actor expressed his gratitude to the fans like this
अभिनेता संजय दत्त ने बॉलीवुड में खास पहचान बना ली है। एक्टर ने कई हिट मूवीज भी दी है। संजय को हीरो के साथ-साथ विलेन के किरदार में भी खूब पसंद भी करते है। अभिनेता के मूवी इंडस्ट्री में 41 साल पूरे हो गए हैं। अभिनेता ने डेब्यू मूवी रॉकी की फोटोज शेयर कर फैंस का शुक्रिया अदा कर दिया है।
फोटोज में संजय ब्लैक एंड गोल्डन शिमरी टी-शर्ट में दिखाई दे रहे है। अभिनेता बहुत यंग लग रहे हैं। फोटोज साझा करते हुए संजय ने लिखा- 4 दशक + 1 साल जीवन भर की एक यात्रा भी की है। आप सभी ने मुझे रॉकी के रूप में फिर और अब अधीरा के रूप में जो प्यार दिया, उसके लिए धन्यवाद। मुझे उम्मीद है कि आने वाले वक़्त में अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों का मनोरंजन कर रहा हूँ। फैंस इस तस्वीर को खूब लाइक कर रहे हैं और एक्टर को शुभकामनाएं देने में लगे हुए है।
वर्कफ्ऱंट के बारें में बात की जाए तो संजय हाल ही में केजीएफ चैप्टर 2 में दिखाई दिए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कारोबार की। फिल्म में संजय को अधीरा के रोल में मूवी पसंद किया गया। अब संजय बहुत जल्द मूवी पृथ्वीराज में दिखाई देने वाले है। इस मूवी में अभिनेता के साथ अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर और सोनू सूद दिखाई देने वाले है।
More Stories
2023 Upcoming Bollywood Movies: 2023 में बॉलीवुड की होगी इन एक्शन फिल्मों के साथ जोरदार शुरूआत!, साउथ के KGF और RRR जैसी फिल्मों को देगी टक्कर
Urfi Javed and Anjali Arora Video Viral: उर्फी जावेद व अंजली अरोड़ा को पहली बार वीडियो में साथ देख, यूजर बोले- ‘धरती का विनाश अब निश्चित है’
साड़ी पहन अवनीत कौर ने लगाया ग्लैमर का तड़का, तस्वीरें उड़ा देंगी आपके होश