March 29, 2023

UP One India

Leading Hindi News Website

सड़क पर चलती एक्टिवा बन गयी आग का गोला

सड़क पर चलती एक्टिवा बन गयी आग का गोला

सड़क पर दौड़ती अपनी एक्टिवा गाड़ी में आग लगी दिखाई दी

सहारनपुर। सड़क पर चलती हुई एक्टिवा आग का गोला बन गयी, एक्टिवा पर सवार एक महिला व युवक को जैसे ही सड़क पर दौड़ती अपनी एक्टिवा गाड़ी में आग लगी दिखाई दी तो तुरंत एक्टिवा को रोककर आग बुझाने का दोनो ने प्रयास किया लेकिन एक्टिवा स्वामी युवक द्वारा मिट्टी व रेत से आग बुझाने का प्रयास रहा विफल और कुछ ही मिनटों में एक्टिवा हुई राख में परिवर्तित।

पूरा मामला सहारनपुर के थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के दिल्ली रोड पर यूनिटेक कंपनी के बाहर का है।मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बढ़ते हुए तापमान की वजह से एक्टिवा के इंजन के गर्म होने की वजह से लगी आग।

error: Content is protected !!