Tara’s ramp walk at Fashion Week set ablaze a Thai high slit gown from above
बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया ने बॉम्बे फैशन वीक 2022 फाइनल डे पर शो स्टॉपर बन अपने हुस्न के जलवे बिखेरती हुई दिखाई दी है। तारा ने इस फैशन शो में डिज़ाइनर डॉली जे के लिए रैंप वॉक करते हुए नजऱ आई है। हमेशा ही अपने लुक्स से चलते चर्चाओं में रहने वाली तारा ने इस दौरान थाई हाई स्लिट ड्रेस कैरी की थी इसमें बैक पर कटआउट था। इस ड्रेस में वह अपनी परफेक्ट बॉडी फ्लॉन्ट करती हुई और भी ज्यादा खूबसूरत दिख रही थी।
तारा ने ड्रेस से मैचिंग गोल्डन मेकअप कर रखा था। इस बीच उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था। फैंस तारा की इन फोटोज को बहुत पसंद कर रहे हैं वर्कफ्ऱंट के बारें में बात की जाए तो तारा की मूवी हीरोपंती 2 हाल ही में रिलीज की गई है। इस मूवी में तारा टाइगर श्रॉफ के अपोजिट दिखाई दिए।
इससे पहले तारा सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की डेब्यू मूवी तड़प में नजर आई थीं। पर्सनल लाइफ के बारें में बात की जाए तो तारा करीना कपूर के कजिन अरमान जैन को डेट कर रही हैं। दोनों हमेशा साथ दिखाई देते है और सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे के लिए प्यार जताते रहते हैं।
More Stories
2023 Upcoming Bollywood Movies: 2023 में बॉलीवुड की होगी इन एक्शन फिल्मों के साथ जोरदार शुरूआत!, साउथ के KGF और RRR जैसी फिल्मों को देगी टक्कर
Urfi Javed and Anjali Arora Video Viral: उर्फी जावेद व अंजली अरोड़ा को पहली बार वीडियो में साथ देख, यूजर बोले- ‘धरती का विनाश अब निश्चित है’
साड़ी पहन अवनीत कौर ने लगाया ग्लैमर का तड़का, तस्वीरें उड़ा देंगी आपके होश