लोगो का कहना है कि चुनाव के दौरान भरपूर लाइट मिल रही थी, अब क्या हुआ जो इतनी कटौती हो रही है
अयोध्या। गोसाईगंज इलाके में विद्युत ब्यवस्था इस चिलचिलाती हुई भीषण गर्मी में अपना अलग जलवा दिखा रही है। लोग गर्मी से परेशान है, घरो में इन्वर्टर बैठ जा रहा है। जब विद्युत कटौती को लेकर जेई, एसडीओ से बात की जाती है तो ऊपर से ही कटौती और रोसिं्टग की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते है। रात में नौ बजे कटने के बाद साढ़े बारह बजे आती है, घण्टे दो घण्टे रहने बाद फिर गायब हो जाती है। सुबह पांच आती है तो दिन में कब चली जाय इसका कुछ अता पता नही रहता है। पुरुष तो किसी तरह घरो से बाहर निकल कर समय काट ले रहे है परंतु घरो के अंदर रहने वाली महिलाओं के लिए काफी कष्टप्रद साबित हो रहा है।
लोगो का कहना है कि चुनाव के दौरान भरपूर लाइट मिल रही थी, अब क्या हुआ जो इतनी कटौती हो रही है। वंही विद्युत से कार्य करने वाले दूकानदारों को अपनी रोजी रोटी चलाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आटा चक्की, तेल मिल,राइस मिल,मसाला पीसने वालो की मशीने ठप पड़ी है। विद्युत ब्यवस्था को लेकर पूरे इलाके के लोगो मे सरकार के प्रति काफी रोष दिख रहा है।
More Stories
खुशखबरीः 108 Ambulance सेवा की ही तर्ज पर पशुओं के इलाज के लिए यह नम्बर डायल करने पर मिलेगा Emergency सेवा एंबुलेंस, नम्बर जानने के लिए पढ़े खबर
Famous Bhojpuri Actress Suicide: Bhojpuri Industry की मशहूर एक्ट्रेस ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव, जानें पूरा मामला
विद्युत विभाग से जुड़ी बड़ी खबरः यहां पर 72 घंटे बाद आई बिजली, क्षेत्र में खुशी की लहर