Rubina Dilaik came in front of the camera wearing only a shirt, Andaz injured the fans
टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री रुबीना दिलैक अपनी सुंदरता के दम पर खूब तारीफें बटोरती हैं। रुबीना की कुछ नई फोटोज सामने आई हैं। इन फोटोज में रुबीना केवल एक शर्ट पहने पोज देती नजर आ रही हैं। रुबीना का ये डेयरिंग अंदाज सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
रुबीना इन नई फोटोज में व्हाइट कलर की ओवरसाइज शर्ट में अपने हुस्न के जलवे बिखेरती नजर आ रही हैं। अपने इस लुक को रुबीना ने न्यूड मेकअप और व्हाइट सैंडल्स के साथ टीम अप किया। रुबीना की सुंदरता को देखने के बाद कोई भी उनकी असली आयु नहीं आंक पाता है। बता दें कि रुबीना 34 साल की हैं। इस ऐज नंबर को सुनकर कर कोई दंग रह जाता है।
वही सोशल मीडिया पर आए दिन रुबीना अपनी एक से बढ़कर एक बेहतरीन फोटोज साझा करती रहती हैं। रुबीना का सोशल मीडिया अकाउंट देखें तो स्वष्ट है कि उन्हें वेकेशन मनाने का बहुत शौक है। आए दिन रुबीना पति के साथ नए-नए डेस्टिनेशन को एक्सप्लोर करती नजर आती हैं। रुबीना ने ये शोहरत वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद हासिल की हैं। रुबीना उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिनका इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं रहा है। रुबीना को सबसे अधिक फैन फॉलोइंग सीरीयल किन्नर बहू से हासिल हुई।
More Stories
Famous Bhojpuri Actress Suicide: Bhojpuri Industry की मशहूर एक्ट्रेस ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव, जानें पूरा मामला
Heart Touching Song : Vivek Oberoi का ‘कैसे माशूक दिल तोड़ते हैं’ गाना रिलीज होते ही यू ट्यूब पर मचाया बवाल, लोगों ने कहा- कभी उस व्यक्ति को इग्नोर नहीं करना चाहिए….
Bhojpuri Actress Airport Look Latest Photos – इस एक्ट्रेस ने एयरपोर्ट पर खिंचाई तस्वीर, दिए कूल पोज, फिर इस बात पर बोलीं, ‘अरे भाई होश में तो हो’