Huma Qureshi posed for pictures wearing such a dress, the internet got sizzling with her sizzling look
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अपने किलर लुक्स से फैंस के दिलों में खलबली मचा देती हैं. एक बार फिर उन्होंने ऐसा फोटोशूट करवाया है, जिसकी फोटोज इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं. हुमा ने बेहद छोटी ड्रेस में अपनी तस्वीरें शेयर कर दी हैं, जिसे देखकर फैंस की धड़कनें बढ़ गई हैं. हुमा कुरैशी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका बेहद हॉट लुक नजर आ रहा है.
हुमा कुरैशी ने रेड कलर की हॉल्टर नेक ड्रेस पहनी है, जो बहुत शॉर्ट है. उन्होंने गोल्डन नेकलेस और कानों में खूबसूरत ईयररिंग्स पहने हैं, जो उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट दे रहे हैं. कैमरे के सामने हुमा ने अपने सेक्सी लेग्स फ्लॉन्ट किए हैं और हॉट पोज देकर इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है. हुमा की इन तस्वीरों को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. फैंस ने कमेंट सेक्शन में फायर इमोजी की बरसात कर दी है.
अभिनेत्री हुमा कुरैशी पीयूष गुप्ता द्वारा निर्देशित आगामी बायोपिक तरला में भारत की पहली होम शेफ तरला दलाल की भूमिका निभाएंगी। हुमा कहती हैं कि तरला दलाल मुझे अपने बचपन की याद दिलाती है। मेरी माँ के पास रसोई में उनकी किताब की एक कॉपी थी और वह अक्सर मेरे स्कूल के टिफिन के लिए उनके द्वारा बताए गए कई व्यंजनों को बनाती थीं।
मुझे वह समय भी स्पष्ट रूप से याद है जब मैंने माँ को तरला दलाला की रेसपी घर का बना मैंगो आइसक्रीम बनाने में मदद की थी। इस भूमिका ने मेरी बचपन की उन मीठी यादों को ताजा कर दिया है। मैं रॉनी, अश्विनी और नितेश की बहुत आभारी हूं कि मुझ पर इस विस्मय को निभाने के लिए विश्वास किया।
More Stories
2023 Upcoming Bollywood Movies: 2023 में बॉलीवुड की होगी इन एक्शन फिल्मों के साथ जोरदार शुरूआत!, साउथ के KGF और RRR जैसी फिल्मों को देगी टक्कर
Urfi Javed and Anjali Arora Video Viral: उर्फी जावेद व अंजली अरोड़ा को पहली बार वीडियो में साथ देख, यूजर बोले- ‘धरती का विनाश अब निश्चित है’
साड़ी पहन अवनीत कौर ने लगाया ग्लैमर का तड़का, तस्वीरें उड़ा देंगी आपके होश