Build your own career instead of running after musicians: Rupali Jagga
बॉलीवुड में तेरे बिन जीना क्या गाने से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही सिंगर रूपाली जग्गा का कहना है कि नए सिंगर को काम मिलना तब आसान हो जाता है, जब आर्टिस्ट के तौर पर अपना अलग करियर हो।
यह पूछे जाने पर कि एक नए सिंगर के लिए बॉलीवुड में कदम रखना कितना चुनौतीपूर्ण है तो इसपर रूपाली ने कहा, मैंने अलग कलाकार के तौर पर म्यूजिक करियर बनाने पर अधिक जोर दिया। इससे पहले भी एक सॉन्ग तेरे पिचे रिलीज हुआ था। मुझे लगता है कि बॉलीवुड गीतों के लिए संगीतकारों के पीछे दौडऩे के बजाय अपने करियर के लिए खुद से कदम उठाना चाहिए।
रूपाली जग्गा सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा की फाइनलिस्ट में से एक थीं। वह सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन प्रो म्यूजिक लीग के पहले सीजन की विजेता भी रहीं।
रूपाली जग्गा मशहूर संगीत निर्देशकों जैसे हिमेश रेशमिया और सलीम-सुलेमान के साथ काम कर चुकी हैं।
नए गाने तेरे बिन जीना क्या को कंपोज एमएम करीम ने किया है। जबकि मनोज मुंतशिर ने इस गाने को लिखा है।
More Stories
2023 Upcoming Bollywood Movies: 2023 में बॉलीवुड की होगी इन एक्शन फिल्मों के साथ जोरदार शुरूआत!, साउथ के KGF और RRR जैसी फिल्मों को देगी टक्कर
Urfi Javed and Anjali Arora Video Viral: उर्फी जावेद व अंजली अरोड़ा को पहली बार वीडियो में साथ देख, यूजर बोले- ‘धरती का विनाश अब निश्चित है’
साड़ी पहन अवनीत कौर ने लगाया ग्लैमर का तड़का, तस्वीरें उड़ा देंगी आपके होश