लखनऊ। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद के लिए इंडियन ऑयल ने मंगलवार को वाराणसी में दो किलो का एफटीएल सिलेडर (मुन्ना) को लांच किया। इस मौके पर इंडियन ऑयल के विपणन निदेशक वी सतीश कुमार मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि ग्राहक सेवा इंडियन ऑइल के लिए सर्वाेपरि है। हमारा सदैव प्रयास रहता है की हम अपने ग्रहकों को नवीनतम अथवा पर्यावरण अनुकूल उत्पाद दे। मुन्ना भी इसी का उदाहरण है। दो किलो एफ टीएल सिलेंडर खरीदने के लिए केवल पहचान के प्रमाण की आवश्यकता होगी।
इस अवसर पर वी सतीश ने पद्मश्री डॉ रजनीकान्त को 10 किलों का कम्पोजिट सिलेंडर देकर सम्मानित किया। कम्पनी के कार्यकारी निदेशक व राज्य प्रमुख संजीव कक्कड़ ने कहा कि पिछले वर्ष करोना महामारी के चलते प्रवासी श्रमिक भारतीयों, विधार्थियों, सीमित एलपीजी खपत वाले परिवारों एवं छोटे वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों की एलपीजी जरूरतों को पूरा करने के लिए इंडियन ऑइल ने मुन्ना की इजात की।
More Stories
Gorakhpur Mahotsav 2023: Gorakhpur Mahotsav में बॉलीवुड व भोजपुरी नाइट में गायक और गायिका ने दी शानदार प्रस्तुति, झूमने लगे दर्शक, यहां देखें एक झलक
Gorakhpur Mahotsav 2023 : Gorakhpur Mahotsav का आगाज, रंगारंग कार्यक्रमों के बीच सजी सुरो की महफिल
UP Board 10th-12th Exam Time Table 2023 : यहां देखें 10वीं-12वीं परीक्षा का पूरा टाइम-टेबल, यूपी बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से 04 मार्च तक