सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा-निचलौल मुख्य मार्ग पर दुर्गवलिया के पास बीती रात तेज रफतार बाइक अनियंत्रित हो जाने से बाइक सवार गिर कर घायल हो गये, घायलों की हालत चिंताजनक होने से उन्हे जिला अस्पताल भेज दिया गया।
बताया जाता है कि सिसवा-निचलौल मुख्य मार्ग पर कोठीभार थानाअन्तर्गत दुर्गवलिया के पास बीती रात लगभग 9 बजे निचलौल की तरफ से आ रही तेज रफतार बाइक अनियंत्रित हो कर गिर गयी, जिससे बाइक सवार दो युवक बूरी तरह घायल हो गये, गिरने के बाद युवक बेहोश थे ऐसे में पहचान नही हो सका।
घायल युवकों की हालत चिंताजनक होने से उन्हे जिला अस्पताल भेज दिया गया।
More Stories
विद्युत विभाग से जुड़ी बड़ी खबरः यहां पर 72 घंटे बाद आई बिजली, क्षेत्र में खुशी की लहर
महराजगंज की बड़ी खबरः यहां पर 22 घंटे से नहीं मिली बिजली, मचा हाहाकार
मातम में बदली खुशियांः बहन की हल्दी में भाई की हुई अचानक मौत, बहन बोली आंखें खोलो बाबू! मैं जा रही हूं