सभी घायलों का इलाज मधबिन्दु जिला अस्पताल में किया जा रहा है
बाल्मिकीनगर। नेपाल पूर्व पश्चिम राज मार्ग स्थित कावासती के समीप दूसरी गाड़ी को साइड देने के क्रम में अनियंत्रित होकर पलट गई,जिसमे 21 यात्री बुरी तरह से घायल हो गए । जिला कार्यालय पुलिस नवलपुर के अनुसार बस में कुल 32 यात्री यात्रा कर रहे थे । जिनमें 21 लोग बुरी तरह से घायल हो गए है सभी घायलों का इलाज मधबिन्दु जिला अस्पताल में किया जा रहा है ।
सूत्रों की माने तो बस में सवार अधिकांश यात्री कावासती डंडा के निवासी है । घायलों में शांता थापा, संगीता खड़का, सूर्यज्योति पांडे,जाणुका पांडे,दीपा भट्टाचार्य, मुन्ना देवी शर्मा,कमल कुमार,सेटिमाया सोती,सुशीला लमसाल,सूर्य बहादुर महतो,केशवः राज भूपाल,रेणुका थापा, दुर्गा पराजुली,पवित्रा थापा, हरि पौडेल, प्रतिमा धिमिरे,गीता वस्तकोटी, जीवन दुमरे,दीपेश अधिकारी,पृष्मा पौडेल,सरस्वती लामीछने के नाम बताए जा रहे हैं ।
More Stories
Good News for Google Meet Users: गूगल मीट यूजर्स के लिए खुशखबरी- मोबाइल पर गूगल मीट यूजर्स के लिए कई नए फीचर गूगल ने किया लॉन्च
Meta Company ने किया बड़ा ऐलान, अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी यूजर्स को ब्लू टिक के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये
iOS Beta के लिए Whatsapp Roll आउट कर रहा नया फीचर, जानकर खुश हो जाएंगे आप