March 25, 2023

UP One India

Leading Hindi News Website

मूर्ख दिवस पर झूठे वादों की निकाली जाएगी बारात

मूर्ख दिवस पर झूठे वादों की निकाली जाएगी बारात

A procession of false promises will be taken out on Fool’s Day

भोपाल। शहर की मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक आरिफ मसूद की और से एक अप्रैल मूर्ख दिवस पर बुधवारा चार बत्ती चौराहे से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के झूठे वादों की बारात निकाली जाएगी। इसमें बैंड, बाजा, ऊंट, घोड़े, बग्गी, ढोल, शहनाई साज-सज्जा के साथ आतिशबाजी कर झूठ वादों के स्लोगन आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। चारबत्ती चौराहे से बारात शुरु होगी, जो इस्लामपुरा, इतवारा, मंगलवारा, छावनी, भारत टाकीज पर बारात का समापन होगा।

error: Content is protected !!