Bhumi Pednekar to start shooting for The Lady Killer in April
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अपनी आने वाली फिल्म ‘द लेडीकिलर’ की शूटिंग अप्रैल में शुरू करेंगी।
भूमि पेडनेकर फिल्म ‘द लेडीकिलर’ की शूटिंग अप्रैल के पहले हफ्ते से शुरू कर देंगी। फिल्म में भूमि के साथ अर्जुन कपूर नजर आएंगे। यह पहला अवसर होगा जब दोनों एक-दूसरे के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे।
सस्पेंस ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में निर्माता फैंस को एक छोटे शहर के प्लेबॉय की कहानी से रूबरू कराएंगे। इस फिल्म में अर्जुन कपूर एक छोटे शहर के प्ले ब्वॉय का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। द लेडी किलर भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और शैलेश आर ंिसह द्वारा निर्मित है। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का निर्देशन अजय बहल कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण कर्मा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर गुलशन कुमार और टी-सीरीज के बैनर तले किया जा रहा है।
‘द लेडीकिलर’ के अलावा, भूमि ,अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘भीड़’, शशांक खेतान की ‘गोंिवदा आला रे’, अक्षय कुमार-स्टारर ‘रक्षा बंधन’, सुधीर मिश्रा की ‘अफवा’ और गौरी खान की ‘भक्षक’ में नजर आयेंगी ।
More Stories
Heart Touching Song : Vivek Oberoi का ‘कैसे माशूक दिल तोड़ते हैं’ गाना रिलीज होते ही यू ट्यूब पर मचाया बवाल, लोगों ने कहा- कभी उस व्यक्ति को इग्नोर नहीं करना चाहिए….
Bhojpuri Actress Airport Look Latest Photos – इस एक्ट्रेस ने एयरपोर्ट पर खिंचाई तस्वीर, दिए कूल पोज, फिर इस बात पर बोलीं, ‘अरे भाई होश में तो हो’
Bollywood में एंट्री करने वाले हैं अल्लू अर्जुन, भूषण कुमार ने किया फिल्म का ऐलान