लुधियाना। पंजाब में आज रविवार को सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए, एयरफोर्स स्टेशन हलवारा से लुधियाना हयात रीजेंसी होटल जा रहे राहुल गांधी की गाड़ी पर हर्षिला रिसोर्ट के सामने एक युवक ने कांग्रेस पार्टी का झंडा दे मारा जो सीधा राहुल गांधी के मुंह पर लगा। इसके बाद राहुल गांधी बुरी तरह घबरा गए, कार को सुनील जाखड़ चला रहे थे और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पार्टी प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू पिछली सीट पर बैठे थे। वहीं अभी तक पुलिस द्वारा किसी को गिरफ्तार किए जाने की सूचना नहीं है। वहीं जिस युवक ने झंडा मारा था, वह अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया।
बताते चले पीएम नरेंद्र मोदी पांच जनवरी को फिरोजपुर में प्यारेआणा गांव के पास रास्ता ब्लॉक होने के कारण वह करीब 20 मिनट फ्लाईओवर पर रुके रहे और फिर उनका काफिला लौट गया। इसके बाद उन्होंने अफसरों से कहा था कि अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया हूं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे पीएम की सुरक्षा में चूक बताया था। वही सीएम चन्नी समेत पूरी कांग्रेस ने इस मामले में आक्रामक रवैया अपनाते हुए इसे पंजाब को बदनाम करने की साजिश बताया था।
More Stories
Good News- काम की खबर : ट्रेन में सफर के दौरान मिनटों में करें Whatsapp से खाना ऑर्डर, जानें कैसे काम करती है ये सुविधा!
Agniveer Recruitment Process : ‘अग्निवीर’ भर्ती प्रक्रिया में Indian Army ने किया बड़ा बदलाव, जानें क्या-क्या हुआ बदलाव, अब ऐसे देनी होगी प्रवेश परीक्षा
Be Careful- सावधान! क्या आप ये जानते हैं कि आपका Aadhaar Card असली है या नकली, अगर नहीं जानते तो ऐसे करे चेक