महराजगंज। सिसवा विधानसभा से भाजपा के बागी निर्दल प्रत्याशी अजय कुमार श्रीवास्तव का तुफानी जनसम्पर्क चुनावी समीकरण पर भारी पड़ सकता है।
बताते चले अजय कुमार श्रीवास्तव पिछले 15 सालों से सिसवा विधानसभा को अपना कर्मभूमि बना लोगों के हर सुख-दूख में साथ खड़े रहे, चाहे बाढ़ का समय हो या फिर लॉकडाउन हर समय क्षेत्र में जनता के बीच मौजूद रहे, युवाओं में भी इनकी अच्छी पैठ है, इस विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट के लिए दावेदारी भी किया था लेकिन टिकट नही मिला ऐसे में निर्दल प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर गये है और जनसम्पर्क तेज कर दिया है।
जिस तरह अजय कुमार श्रीवास्तव को जनसर्थन मिल रहा है चुनावी समीकरण पर भारी पड़ सकता है।
More Stories
Gorakhpur Mahotsav 2023: Gorakhpur Mahotsav में बॉलीवुड व भोजपुरी नाइट में गायक और गायिका ने दी शानदार प्रस्तुति, झूमने लगे दर्शक, यहां देखें एक झलक
Gorakhpur Mahotsav 2023 : Gorakhpur Mahotsav का आगाज, रंगारंग कार्यक्रमों के बीच सजी सुरो की महफिल
UP Board 10th-12th Exam Time Table 2023 : यहां देखें 10वीं-12वीं परीक्षा का पूरा टाइम-टेबल, यूपी बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से 04 मार्च तक