महराजगंज। सिसवा विधानसभा में कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 8 विभिन्न दलों से और 4 निर्दल के रूप में चुनावी मैदान में है।
सिसवा विधानसभा 317 से धीरेन्द्र प्रताप सिंह बहुजन समाज पार्टी, प्रेमसागर पटेल भारतीय जनता पार्टी, राजू कुमार गुप्ता इंडियन नेशनल कांग्रेस, सुशील कुमार टिबडेवाल समाजवादी पार्टी, गौतम लाल श्रीवास्तव लोकतांत्रिक जनता दल, दीनानाथ विकासशील इंसान पार्टी, दीपक श्रीवास्तव आम आदमी पार्टी इंडिया, राम कुमार आम आदमी पार्टी, अजय कुमार श्रीवास्तव निर्दल, राकेश कुमार मिश्रा निर्दल, लालधारी निर्दल व हरिश्चन्द्र निर्दल के रूप में चुनावी मैदान में है।
More Stories
Siswa Mahotsav 2023: रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ नए साल का होगा स्वागत
PPL Season 3: Parsia Premier League के फाइनल मैच में खान मोटर ने नूरी प्रेस परतावल को हरा दर्ज की धमाकेदार जीत
सिसवा में आधार कार्ड न बनने से जनता परेशान, प्रमोद जायसवाल ने प्रधानमंत्री को भेजा पत्र, जल्द बन सकते है नये आधार केन्द्र