महराजगंज। विधानसभा को चुनाव चल रहा है और महराजगंज जिले में 3 मार्च को मतदान होना है ऐसे में वोंट की ताक़त को समझाने और महराजगंज की जनता को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज एरा रेडियो की टीम ने शानदार रैली निकाली।
इस जागरूकता रैली का शुभारंभ जिले के एसडीएम मोहम्मद जसीम ने हरी झंडी दिखाकर किया। वही एसडीएम मोहम्मद जसीम ने एरा रेडियो के स्टूडियो से जिले की जनता से आने वाले 3 मार्च को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
कार्यक्रम में एरा रेडियो के संस्थापक कमल उपाध्याय, RJआदिब व RJ जागृति सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
More Stories
विद्युत विभाग से जुड़ी बड़ी खबरः यहां पर 72 घंटे बाद आई बिजली, क्षेत्र में खुशी की लहर
महराजगंज की बड़ी खबरः यहां पर 22 घंटे से नहीं मिली बिजली, मचा हाहाकार
मातम में बदली खुशियांः बहन की हल्दी में भाई की हुई अचानक मौत, बहन बोली आंखें खोलो बाबू! मैं जा रही हूं