कोल्हुई-महराजगंज। गर्मी के शुरू होते ही किसानों के अरमानों में आग लगनी शुरू हो गयी है, ऐसे में कोल्हुई थाना क्षेत्र के मैनहवा में देर रात आग में दो एकड़ में फैली गेंहू की फसल जल कर राख हो गयी, वही घंटो मशक्कत के बाद गांव के लोगो ने आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार कोल्हुई थाना क्षेत्र के मैनहवा में देर रात आग में दो एकड़ में फैली गेंहू की फसल जल कर राख हो गयी, आग कैसे लगी यह स्पष्ट नही हो सका लेकिन चर्चाओं के अनुसार हो सकता है कोई सिगरेट या बीड़ी पीने वाला सिगरेट या बीड़ी पीने के बाद फेंक दिया हो जिससे आग पकड़ लिया और धीरे-धीरे पूरे खेत में फैल गई, फसल जलती देख गांव के लोग आग बुझाने के लिए खेत मे पहुंच गए और मिलकर खेतो में लगे पम्पिंग सेट चालू कर किसी तरह आग पर काबू पाया।
आग से बाबूराम सिंह, अपरबल सिंह, विजय प्रताप, इंद्रजीत सिंह, गोपाल, श्रीराम गुप्ता आदि की करीब दो एकड़ खेत की फसल जलकर राख हो गई। अगर आग पर काबू ना पाया जाता तो पूरा सिवान आग की चपेट में आ सकता था, पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है।
More Stories
खुशखबरीः 108 Ambulance सेवा की ही तर्ज पर पशुओं के इलाज के लिए यह नम्बर डायल करने पर मिलेगा Emergency सेवा एंबुलेंस, नम्बर जानने के लिए पढ़े खबर
Famous Bhojpuri Actress Suicide: Bhojpuri Industry की मशहूर एक्ट्रेस ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव, जानें पूरा मामला
विद्युत विभाग से जुड़ी बड़ी खबरः यहां पर 72 घंटे बाद आई बिजली, क्षेत्र में खुशी की लहर