कानपुर । चार दिन पहले 15-16 नवंबर को आम्रपाली एक्सप्रेस से उतर प्रेमी संग भागी युवती का हर दिन लोकेशन बदल रहा है। प्रेमी युगल अब अजमेर पहुंच गया है। जीआरपी सेंट्रल अब वहां जाने और आने के खर्च को लेकर परेशान है। दूसरे राज्य में जाकर दोनों को पकडऩा फिर ट्रांजिक्ट रिमांड सहित कई एसी चीजें हैं, जिनका पालन भी करना है। इसके लिए शासन स्तर पर कोई खर्च भी नहीं मिलता है। इस चक्कर में रेलवे पुलिस पैसे जुटाने में फंसी है।
गोंडा निवासी किशोरी अपने मां-बाप के साथ लुधियाना से घर आ रही थी, पनकी आउटर पर ट्रेन रूकी तो उसी ट्रेन में सफर कर रहे अपने प्रेमी को फोन करके बुलाया और फिर उसी के साथ भाग गई। इस दौरान किशोरी की मां टॉयलेट गई थीं। रेलवे पुलिस ने तीसरे दिन मामले में प्राथमिक दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी थी। जीआरपी प्रभारी समर बहादुर ने बताया कि ट्रेन से भागी किशोरी और उसके प्रेमी की लोकेशन राजस्थान में दो दिनों से मिल रही है। राजस्थान के लिए ट्रेन पास तो मिलता है पर वहां जाने आने और खाने-रहने पर भी हजारें रुपये खर्च होंगे। इसका बंदोबस्त कर रहे हैं।
More Stories
विद्युत विभाग से जुड़ी बड़ी खबरः यहां पर 72 घंटे बाद आई बिजली, क्षेत्र में खुशी की लहर
महराजगंज की बड़ी खबरः यहां पर 22 घंटे से नहीं मिली बिजली, मचा हाहाकार
मातम में बदली खुशियांः बहन की हल्दी में भाई की हुई अचानक मौत, बहन बोली आंखें खोलो बाबू! मैं जा रही हूं