सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय महिला चिकित्सक के लिए तरस रहा है, यहां समय-समय पर कागजों में महिला चिकित्सक की तैनाती होती रहती है और कागजों मे ही स्थानान्तरण हो जाता है ऐसे मे क्षेत्र की लाखों महिलाओं के सामने इलाज का संकट खड़ा है, ऐसे में यह महिला चिकित्सालय एएनएम के हवाले है और यही महिलाओं का प्रसव भी कराती है, लोगों ने जनप्रतिनिधियों से तत्काल महिला डाक्टर की तैनाती की मांग की है।
बताते चले सिसवा नगर स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय जिले का सबसे पूराना महिला चिकित्सालय है, आज से लगभग पन्द्रह साल पहले यहां डाक्टर मंजूला चौधरी तैनात थी, डाक्टर मंजूला चौधरी ड्यूटी के बाद परिसर में ही बने आवास मे रहती थी ऐसे में इस क्षेत्र की महिलाओं को 24 घंटे डाक्टर उपलब्ध थी लेकिन जब से उनका स्थानान्तरण हुआ उस समय से एक अदद महिला डाक्टर ऐसी नही मिली जो यहां 24 घंटे मिल सके, कई साल तक तो डाक्टर की कुर्सी खाली रही अधिकारी महिला डाक्टर न होने का हवाला देते रहे लेकिन समय-समय पर जागरूक युवाओं द्वारा आन्दोलन किए जाने पर किसी अन्य अस्पताल में तैनात महिला डाक्टर को सप्ताह में दो से तीन दिन के लिए सम्बध कर दिया गया लेकिन वह डाक्टर भी एक बार आकर जो वापस गयी फिर नही लौटी।
इस महिला चिकित्सालय पर हर माह लगभग 100 महिलाओं का प्रसव किया जाता है, यहां तैनात एएनएम ही किसी तरह महिलाओं का प्रसव करवाती है, ऐसे में पिछले एक दशक से ज्यादा समय से यह राजकीय महिला चिकित्सालय पर स्थायी रूप मे किसी महिला डाक्टर को नही देखा गया अगर किसी की तैनाती भी होती है तो 2 से 3 घंटे आने के बाद गायब हो जाती है और फिर यह चिकित्सालय एएनएम की देख रेख में चलता रहता है।
वर्तमान समय में भी इस राजकीय महिला चिकित्सालय पर कोई महिला डाक्टर की कुर्सी खाली पड़ी है और एएनएम ही इस संचालित कर रही है। यानी यहां समय-समय पर महिला डाक्टर की तैनाती तो होती है लेकिन वह कागजों में तैनात होती है और कागजों में ही स्थानान्तरण हो जाता है। इस क्षेत्र की जनता इस खेल से परेशान हो चुकी है और उसे यहां महिला डाक्टर की जरूरत है जो क्षेत्र की लाखों महिलाओं का इलाज कर सके।
More Stories
विद्युत विभाग से जुड़ी बड़ी खबरः यहां पर 72 घंटे बाद आई बिजली, क्षेत्र में खुशी की लहर
महराजगंज की बड़ी खबरः यहां पर 22 घंटे से नहीं मिली बिजली, मचा हाहाकार
मातम में बदली खुशियांः बहन की हल्दी में भाई की हुई अचानक मौत, बहन बोली आंखें खोलो बाबू! मैं जा रही हूं