निचलौल-महराजगंज। आम आदमी पार्टी के सिसवा विधानसभा अध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज निचलौल तहसील दिवस में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और मांग किया कि निचलौल में नया आधारकार्ड बनाने हेतु सेंटर खोलवाए जाएं बीआरसी निचलौल में एक साल से नया आधार कार्ड बनाने हेतु मशीन रखा है, जिस अध्यापक को नया आधार कार्ड बनाने हेतु मशीन मिला था उस अध्यापक का ट्रांसफर हो गया तब से दोनों मशीन रखा है जनता बहुत परेशान है, महराजगंज में जा कर लाइन लगाना पढ़ रहा है उसके बाद भी आधार कार्ड नहीं बन रहे हैं, महराजगंज के सभी बैंकों में नया आधार कार्ड बन सकता है तो निचलौल के बैंकों में क्यों नहीं बन सकता जनहित की मांग को लेकर मांग पत्र दिया गया, अगर निचलौल में नया आधार कार्ड बनाने हेतु सेंटर नहीं खुलवाए गए तो आम आदमी पार्टी आंदोलन और धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी जिस की जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
इस दौरान खुरशेद मलिक, हरेंद्र सिंह, इस्लाम, शैलेश, आजम, प्रसुराम, वंश बहादुर, सुधाकर, तबरेज, जावेद, अलिहुसैन, मकसूद आदिल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
विद्युत विभाग से जुड़ी बड़ी खबरः यहां पर 72 घंटे बाद आई बिजली, क्षेत्र में खुशी की लहर
महराजगंज की बड़ी खबरः यहां पर 22 घंटे से नहीं मिली बिजली, मचा हाहाकार
मातम में बदली खुशियांः बहन की हल्दी में भाई की हुई अचानक मौत, बहन बोली आंखें खोलो बाबू! मैं जा रही हूं