जौनपुर। सदर विधानसभा क्षेत्र के लपरी गांव में जनसभा में कांग्रेस के चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भूपेश बघेल ने अपने सम्बोधन में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि फूट डालो राज़ करो की नीति पर कार्य कर रही है। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि जाति, धर्म, मज़हब से ऊपर उठकर मतदान करें। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ एक दूसरे को लड़ाने का कार्य करती है। मंहगाई देश की कमर की तोड़ कर रखी दी है। सरकार इस पर ध्यान नहीं रही है। वही देश में अपराध का ग्राफ भी बढ़ा है। आज के समय ज्यादातर आपराधिक जनप्रतिनिधि भाजपा में ही है। विकास के नाम आम जनता को लूटने का कार्य कर रही है। 2014 से अब तक बेरोजगारी की संख्या में तेज़ी से बढोत्तरी हुई सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। इस दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णनन, छत्तीसगढ़ के सांसद दीपक बैज, सांसद दीपक बैज, शारिक अहमद अलवी बंटी सिंह जुल्फी खान सद्दाम राहुल सिंह कलंदर बिंद पप्पू त्रिपाठी शशांक सोनकर आदि ने भी सम्बोधित किया संचालन इकबाल अहमद ने किया।
More Stories
विद्युत विभाग से जुड़ी बड़ी खबरः यहां पर 72 घंटे बाद आई बिजली, क्षेत्र में खुशी की लहर
महराजगंज की बड़ी खबरः यहां पर 22 घंटे से नहीं मिली बिजली, मचा हाहाकार
मातम में बदली खुशियांः बहन की हल्दी में भाई की हुई अचानक मौत, बहन बोली आंखें खोलो बाबू! मैं जा रही हूं