भोपाल। गुनगा थाना इलाके में फोन पर लम्बी बात करने से पत्नी को रोकना एक व्यक्ति को महंगा पड़ा। पत्नी ने सिर पर हसिया मारकर पति को जख्मी कर दिया। उधर बदले में पति ने भी चूल्हे की जलती लकड़ी से पत्नी के पैरों पर वार कर दिया। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
गुनगा थाना पुलिस के मुताबिक हर्राखेड़ा निवासी महेश प्रजापति (45) निजी काम करते हैं। महेश ने पुलिस को शिकायत में बताया कि गत रात करीब आठ बजे वह घर पर थे। इस दौरान पत्नी किसी से मोबाइल पर काफी देर से बात कर रही थी। इसी बीच महेश ने उससे पूछा कि इतनी देर तक किससे बात कर रही हो। पति का पूछताछ करना पत्नी को नागवार गुजरा। फोन पर लम्बी बात करने के मुद्दे पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। इस दौरान पत्नी ने हंसिए से महेश के सिर पर वार कर दिया। उधर महेश की पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति नशे की हालत में घर पहुंचा था। उसके साथ अकारण मारपीट शुरू कर दी। साथ ही चूल्हे में जल रही लकड़ी से उसके पैरों पर वार किए। इससे उसके पैर झुलस गए। पत्नी ने आरोप लगाया कि पति उसके चरित्र पर शंका करता है।
More Stories
Weather Took A Turn | मौसम ने ली करवट: गर्मी के मौसम में मानसून जैसी स्थिति, 8 से 9 डिग्री गिरा पारा
मौत का तमाचा | Death Slap- कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, जानें क्या हैं पूरा मामला!
Video Viral On Social Media: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता भजन कार्यक्रम के दौरान अंधाधुंद नोटों की बारिश का वीडियों, स्टेज पर बिछ गई पैसों की चादर