सतना। शादी के पवित्र बंधन परिणय सूत्र में बंधने से पहले ही जीवन संगनी दगा दे गई। जिसके साथ सात फेरे लेने थे, जीने-मरने की कसमें खानी थी, उसी का हाथ छोड़ प्रेमी के साथ नौ दौ ग्यारह हो गई। रेस्टोरेंट में डोसा खिलाने आई तो मंगेतर के साथ थी लेकिन नारियल चटनी के बहाने प्रेमी के साथ भाग गई। इधर मंगेतर डोसा के साथ इंतजार करता रहा, शादी के रंगीन सपने देखता रहा और होने वाली पत्नी प्रेमी के साथ कोसों दूर चली गई। घटना की रिपोर्ट लड़की के परिजनों ने कोलगवां थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच करने की बात कही है।
कोलगवां थाने में एक लड़की जो बालिग है की गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। यह रिपोर्ट लड़की के माता-पिता व उसके मंगेतर ने दर्ज कराई है। दरअसल जिस लड़की की गुमशदगी दर्ज हुई है और जिसे पुलिस व उसके परिजन तलाश कर रहे हैं उसकी शादी पांच दिसम्बर को होनी है। रिश्तेदारों को शादी के आमंत्रण व पीले चावल बंट चुके हैं और लड़की को पुलिस तलाश रही है। जिसकी शादी होनी है उसका वर तलाश कर रहा है। जबकि वधु गत दिवस देर शाम से ही अपना मोबाइल फोन बंद कर प्रेमी के साथ चलते बनी। गत दिवस शाम नामदेव परिवार की लड़की जो मूलतरू नागौद की निवासी है और सतना के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हाल निवास है। शाम पांच बजे रीवा रोड स्थित एक नामचीन रेस्टोरेंट में अपने मंगेतर के साथ जिससे पांच दिसम्बर को विवाह होना है डोसा खाने आई थी। डोसा खाने के दौरान ही मंगेतर से वाशरूम जाकर आने की बात कही और नहीं लौटी।
More Stories
Weather Took A Turn | मौसम ने ली करवट: गर्मी के मौसम में मानसून जैसी स्थिति, 8 से 9 डिग्री गिरा पारा
मौत का तमाचा | Death Slap- कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, जानें क्या हैं पूरा मामला!
Video Viral On Social Media: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता भजन कार्यक्रम के दौरान अंधाधुंद नोटों की बारिश का वीडियों, स्टेज पर बिछ गई पैसों की चादर