महराजगंज। प्रदूषण की सामान्य स्थिति 0-50 एक्यूआई तक निर्धारित की गई है। आमतौर पर बारिश या बूंदाबांदी होने की स्थिति में प्रदूषण की मात्रा में कमी आती है लेकिन लगातार धुंध और बादल बने रहने से प्रदूषण घटने के बजाए बढ़ गया।
बादलों के बीच आज रविवार को महराजगंज जिले में प्रदूषण की स्थिति ठीक नहीं रही। एयर पापुलेशन को गुगल में सर्च करने पर जो रिपोर्ट सामने आयी उसके अनुसार महराजगंज जिला मुख्यालय, सिसवा बाजार, निचलौल व नौतनवा में प्रदूषण की मात्रा 414 एक्यूआई दिखाई दे रहा था।
More Stories
विद्युत विभाग से जुड़ी बड़ी खबरः यहां पर 72 घंटे बाद आई बिजली, क्षेत्र में खुशी की लहर
महराजगंज की बड़ी खबरः यहां पर 22 घंटे से नहीं मिली बिजली, मचा हाहाकार
मातम में बदली खुशियांः बहन की हल्दी में भाई की हुई अचानक मौत, बहन बोली आंखें खोलो बाबू! मैं जा रही हूं