March 22, 2023

UP One India

Leading Hindi News Website

महराजगंज जिले में सामान्य से आठ गुना रहा प्रदूषण, 400 के पार पहुंचा एक्यूआई

 

महराजगंज जिले में सामान्य से आठ गुना रहा प्रदूषण, 400 के पार पहुंचा एक्यूआई

           महराजगंज। प्रदूषण की सामान्य स्थिति 0-50 एक्यूआई तक निर्धारित की गई है। आमतौर पर बारिश या बूंदाबांदी होने की स्थिति में प्रदूषण की मात्रा में कमी आती है लेकिन लगातार धुंध और बादल बने रहने से प्रदूषण घटने के बजाए बढ़ गया।
   बादलों के बीच आज रविवार को महराजगंज जिले में प्रदूषण की स्थिति ठीक नहीं रही। एयर पापुलेशन को गुगल में सर्च करने पर जो रिपोर्ट सामने आयी उसके अनुसार महराजगंज जिला मुख्यालय, सिसवा बाजार, निचलौल व नौतनवा में प्रदूषण की मात्रा 414 एक्यूआई दिखाई दे रहा था।

error: Content is protected !!