छपरा। बिहार के सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में बीती देर रात एक कार के अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने गड्ढे में पलट जाने से 4 युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5 युवक सिहोरिया गांव से एक कार में सवार होकर एकमा थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में आयोजित एक विवाह समारोह में जा रहे थे। इसी क्रम में कार करही चंवर के पास अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे पानी से भरे 10 फीट गहरे गड्ढे में जाकर पलट गई।
बनियापुर के थाना प्रभारी किशोरी चौधरी ने बताया की इस दुर्घटना में 4 युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
सभी मृतक सिहोरियां गांव के रहने वाले बताए जा रहे है। उन्होंने बताया कि शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है तथा घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
More Stories
Makar Sankranti 2023: Makar Sankranti के अवसर पर Swaranjali Seva Sansthan ने लावारिस, दिव्यांगों व जरूरतमंदों में वितरण किया भोजन
Reels Video on railway track: रेलवे ट्रैक पर रील बनाते समय तेज गति से आई पद्मावत एक्सप्रेस, ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती और दो युवकों की मौत
Road Accident: सड़क दुर्घटना में होमगार्ड की मौत, साथी घायल