सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका परिषद के चुनाव में जनता बदलाव के मूड में दिखाई दे रही है, ऐसे में हो सकता है अध्यक्ष के लिए नये चेहरे पर जनता मतदान करे, वैसे समय बतायेगा कि किस के सिर ताज सज रहा है।
सिसवा नगर पालिका परिषद के नये कमेटी के लिए चुनाव का दौर चल रहा है, सभी प्रत्याशी जनता के दरबार में पहुंच रहे है और वोट मांग रहे है, नगर पालिका को बनाते समय 16 गांव को जोड़ा गया ऐसे में जो चर्चाएं क्षेत्र में है उसके अनुसार लोग इस बार बदलाव के मूड में दिखाई दे रहे है और नये चेहरे को वरियता दे रहे है।
सिसवा को नगर पालिका बने लगभग दो साल हो गये और लोगों का कहना है कि दो सालों से गिरजेश जायसवाल लगातार क्षेत्र मे दौरा कर जनता से मिलते रहे, कोई दूसरा कभी दिखाई नही दिया और जब चुनाव का बिगुल बजा है तो कई लोग सामने आ गये है।
वही क्षेत्र मे जनता का मूड कुछ नया करने को दिखाई दे रहा है वह है बदलाव का, ऐसे मे हो सकता है अध्यक्ष पद पर नया चेहरा देखने को मिले।
More Stories
विद्युत विभाग से जुड़ी बड़ी खबरः यहां पर 72 घंटे बाद आई बिजली, क्षेत्र में खुशी की लहर
महराजगंज की बड़ी खबरः यहां पर 22 घंटे से नहीं मिली बिजली, मचा हाहाकार
मातम में बदली खुशियांः बहन की हल्दी में भाई की हुई अचानक मौत, बहन बोली आंखें खोलो बाबू! मैं जा रही हूं